Connect with us

Brahma kumaris Sirsa

सिरसा हरियाणा के सद्भावना भवन में तीन दिवसीय – वाह जिंदगी वाह, योग अनुभूति शिविर संपन्न

Published

on

सिरसा, हरयाणा | ब्रह्माकुमारीज सद्भावना भवन में वाह जिंदगी वाह कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुंबई से पधारे प्रोफेसर ई वी गिरीश जी ने अपने वक्तव्य में विशेष ध्यान खिंचवाते हुए बताया कि हमें अपनी विचारधारा, सोच को एवं दृष्टिकोण को चेंज करना है, पॉजिटिव करना है। उन्होंने एक उदाहरण के माध्यम से बताया कि पानी का मूलभूत धर्म शीतलता है पानी पीने से प्यास बुझती है और अगर इस पानी को गैस पर रखकर स्विच ऑन कर दिया जाए तो वह थोड़े समय में उबलने लगेगा। उस उबलते हुए पानी में अंगुली डालेंगे तो शीतलता की अनुभूति नहीं होगी, उल्टा हाथ जल जाएगा। गर्म पानी को आधा घंटा रखें तो वही पानी शीतल हो जाएगा। इसी प्रकार ओरिजिनल स्वभाव को लाने के लिए कुछ नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा हम गुस्सा करते हैं यानी पानी को गर्म करते हैं। प्रॉब्लम है, मन में शांति नहीं हो तो शांति को ढूंढते हैं, मंदिर-मस्जिद में पूजा पाठ में, जप तप में लेकिन शांति तो हमारा मूलभूत स्वभाव है।

उन्होंने विशेष इस विषय पर प्रकाश डाला कि आत्मा सॉफ्टवेयर है, आत्मा का मूलभूत ओरिजिनल नेचर 7 क्वालिटी है। उन्होंने कहा आज मनुष्य को हर चीज  कंफर्टेबल चाहिए, चश्मा कंफर्टेबल चाहिए, गाड़ी कंफर्टेबल चाहिए, कपड़े कंफर्टेबल चाहिए, नौकरी कंफर्टेबल चाहिए, हर चीज में कंफर्ट चाहिए, लेकिन यह चीज हमें कंफर्म नहीं दे सकती। आज मनुष्य क्या करता है दवा की दुकान पर घी की डिमांड करता है। भगवान के पास जाकर सारी चीजों की इच्छाएं रखता है, लेकिन आज उसने आत्मा और शरीर के भेद को नहीं समझा आत्मा शांत स्वरूप है, प्रेम स्वरूप है, आनंद स्वरूप है। उन्होंने मेडिटेशन की परिभाषा देते हुए कहा कि शरीर और शरीर के संबंधों से कुछ देर के लिए अपने को अलग करना ही मेडिटेशन है और यह हमें सुबह शाम 5 मिनट जरूर करना है और बच्चों को भी सिखाना है। अंत में उन्होंने परमात्मा के विषय में कहा कि परमात्मा सत्य ज्ञान देता है, परमात्मा निराकार है और मैं आत्मा शांत स्वरूप हूँ, प्रेम स्वरूप हूं। इस स्थिति में रहने की हमें मेहनत करनी है।

कार्यक्रम में शहर की बहुत सारी समाजसेवी संस्थाएं और धार्मिक संथाएं उपस्थित थी। रोटरी क्लब गवर्नर भूपेश मेहता जी, विश्व मेरा परिवार सेवा ट्रस्ट के प्रेसिडेंट बलदेव दाबड़ा जी,  लायंस क्लब सिरसा उमंग के रीजनल चेयरमैन रवि अरोड़ा जी, हरि भोजनालय (निःशुल्क भोजन), मिशन ग्रीन सिरसा,  श्री हनुमंत फाउंडेशन नेहरू पार्क सिरसा संस्कृत महाविद्यालय, इनर व्हील midtown, राष्ट्रीय पंजाबी महासभा सिरसा इकाई जिला अध्यक्ष देवेंद्र मिगलानी जी, श्री कृष्ण गौशाला बप्पा से प्रधान रमेश मेहता जी, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के प्रधान सरदार गुरविंदर सिंह  जी एवं शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  विशेष रूप से सद्भावना भवन की संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन और सद्भावना भवन ट्रस्टी ब्रह्मा कुमार सुभाष भाई जी उपस्थित रहे। समाज सेवा प्रभाग माउंट आबू से आए हुए बी के बीरेंद्र भाई जी ने विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया और उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया। सभी संस्थाओं ने ई वी गिरीश भाई को सम्मानित किया। इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने सोशल मीडिया से दूर रहकर आपस के परिवारों में स्नेह, सहयोग, प्यार बढ़ाने की प्रेरणा दी। अंत में सब आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया गया।

Brahma kumaris Sirsa

LIVE तनाव मुक्ति एवं राजयोग अनुभूति शिविर – ई.वी गिरीश भाई | 25-10-24, 04.30pm | Sirsa

Published

on

By


LIVE तनाव मुक्ति एवं राजयोग अनुभूति शिविर – ई.वी गिरीश भाई | 25-10-24, 04.30pm | Sirsa

LIVE तनाव मुक्ति एवं राजयोग अनुभूति शिविर – ई.वी गिरीश भाई | 24-10-24, 04.30pm | Sirsa


LIVE तनाव मुक्ति एवं राजयोग अनुभूति शिविर – ई.वी गिरीश भाई | 23-10-24, 04.30pm | Sirsa

Continue Reading

Brahma kumaris Sirsa

05.10.2022, 10.00am Opening Ceremony of Brahmakumari’s Bappa Center

Published

on

By

Continue Reading

Brahma kumaris Sirsa

LIVE 04-10-22, 05.00pm : Silver Jubilee Celebration || Sirsa|| बी.के. उषा |

Published

on

By


दया करुणा और उपकार के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण | बी.के. उषा | 03-10-22

Continue Reading

Brahma Kumaris Sirsa